तूफानी क्रिकेटर ने जोधपुर से खरीदा 1 करोड़ का घोड़ा, जानिए कौन है खिलाड़ी तथा कैसा है घोड़ा
अर्थ न्यूज नेटवर्क
क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज यूसुफ पठान को अब घुड़सवारी का शौक भी लग गया है। इसलिए तो उन्होंने जोधपुर यात्रा पर आने के दौरान रणसी गांव से एक करोड़ का घोड़ा खरीदा है। इसका नाम साप्तांश है। इतना ही नहीं उन्होंने उनके बेटे अयान के लिए भी ग्यारह लाख का घोड़े का बच्चा खरीदा है।
पोलो मैदान मेें मैच का आनंद लिया
पठान ने महाराज गजसिंह के साथ बैठकर पोलो मैच का भी आनंद लिया। साथ ही उन्होंने घोड़ों के बारे में जानकारी भी ली।
मारवाड़ी नस्ल का है घोड़ा
मारवाड़ी घोड़ों के बारे में इतनी जानकारी मिलने के बाद उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अच्छे घोड़े को खरीदने की इच्छा जताई। इसके बाद उन्हें रणसी गांव लेे जाया गया। जहां सवाई सिंह चंपावत के फार्म हाऊस पहुंचे और सबसे महंगा घोड़ा साप्तांश एक करोड़ में खरीदा। इसके अलावा उनके बच्चे अयान के लिए आफताब को पसंद किया।