बाढ़ से निपटने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम, जानिए आप भी…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान में अतिवृष्टि से बने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। वर्तमान में अकेले जालोर में एनडीआरएफ की दो, आर्मी की तीन, एसडीआरएफ की दो टीमों के साथ ही दो हैलीकॉप्टर की व्यवस्था है। वहीं बाढ़ प्रभावित अन्य जिलों में भी सेना के जवान तैनात हैं। जालोर सहित छह जिलों के लिए कुल छह हैलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है।
गौरतलब है कि कोटा, पाली, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर व सिरोही के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए सरकार ने छह हैलीकॉप्टर की व्यवस्था कर रखी है। अब तक वायुसेना के हैलीकॉप्टर्स से बाढ़ प्रभावित इलाकों में 42 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इसके अलावा 1107 लोगों को अब तक सहायता पहुंचाने, पानी से घिरे इलाकों से बाहर निकालने के अलावा खाद्य सामग्री व अन्य सहायता पहुंचाने का कार्य किया गया है। इधर, मुख्यमंत्री ने शनिवार रात अधिकारियों को अपने आवास पर बैठक लेकर बाढ़ बचाव कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही अन्य निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली मुख्यालय से बात कर एनडीआरएफ की चैन्नई से अतिरिक्त टीमें मंगवाई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में सहायता पहुंचाई जा सके। वहीं थलसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित सभी जिलों के कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।