जवाई बांध के चार गेट खोले, बेड़ा नदी पुलिया से चार फीट ऊपर, देखिए पूरी खबर…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
उदयपुर संभाग के साथ ही जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण पानी की आवक में खासा इजाफा हुआ है। इसके साथ ही जवाई बांध के चार गेट खोलकर जवाई नदी में पानी की निकासी की जा रही है। जिनमें तीन गेट तीन-तीन फीट एवं एक गेट एक फीट तक खोला गया है। इससे अब तक का सबसे ज्यादा पानी यानी 9170 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। दूसरी तरफ जवाई बांध में पानी की आवक का मुख्य स्रोत बेड़ा नदी शाम सात बजे पुलिया से चार फीट ऊपर बह रही है। जिससे सेई बांध का पानी जवाई बांध में आता है।
गौरतलब है कि गुरुवार रात दस बजे तीन गेट तीन फीट तक खोलकर 8300 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। लेकिन शुक्रवार सुबह गेज कंट्रोल होते ही निकासी कम की गई थी। दोपहर तीन बजे तक तीन गेट एक-एक फीट करके 2841 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन शाम को उदयपुर संभाग में तेज बारिश के बाद सेई बांध से पानी की आवक बढऩे लगी। वहीं जवाई बांध के जलग्रहण क्षेत्र के बेड़ा, नाना, भंदर, भाटूंद, कोठार, बीजापुर सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। इसके साथ ही बेड़ा नदी शाम सात बजे तक पुलिया से चार फीट ऊपर बहने लगी। पानी की आवक को देखते हुए शाम साढ़े छह बजे गेट नम्बर 2, 4 व 10 को तीन-तीन फीट तक खोला गया। वहीं गेट नम्बर 3 को एक फीट खोला गया है। जिससे 9170 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। फिलहाल, बांध का गेज 60 फीट बना हुआ है। जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार शाम साढ़े छह बजे तक बांध में 7000 एमसीएफटी जल उपलब्धता थी।
पहले यह थी स्थिति
गुरुवार दोपहर दो बजे बांध का गेट नम्बर चार को तीन इंच तक खोलकर 400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। उस समय बांध का गेज 59.65 फीट था। लेकिन इसके बाद जल ग्रहण क्षेत्र में शाम को भारी बारिश से बांध में पानी की आवक करीब दस हजार क्यूसेक हो गई। इससे शाम सात बजे तक बांध का गेज बढ़कर 60.20 फीट हो गया। ऐसे में गेट नम्बर चार को दो फीट करने के साथ ही गेट नम्बर दो को भी एक फीट खोला गया। जिससे करीब 2809 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। इसके बावजूद बांध के गेज में बढ़ोतरी होती गई और गेज 60.25 फीट तक पहुंच गया। पानी की आवक को देखते हुए पौने आठ बजे दोनों गेट दो-दो फीट खोलकर 3724 क्यूसेक पानी की निकासी की जाने लगी। लेकिन जलग्रहण क्षेत्र में बारिश जारी रहने से शाम साढ़े आठ बजे गेट नम्बर दस को भी दो फीट खोला गया। जिससे करीब 5700 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इस दौरान बांध का गेज 60.25 फीट पर बना हुआ था। रातभर पानी की निकासी के बाद सुबह गेज 60 फीट पर आने पर पानी की कटौती की गई। सुबह छह बजे एक गेट को घटाकर एक फीट कर दिया गया। इसके बाद आठ बजे एक गेट एक फीट व दो गेट दो-दो फीट किए गए। सुबह ग्यारह बजे दो गेट एक-एक फीट एवं एक गेट एक दो फीट करके 3756 क्यूसेक पानी की निकासी की जाने लगी। दोपहर दो बजे बांध का गेज 60 फीट बना हुआ था। इस दौरान गेट नम्बर 2, 4 व 10 को एक-एक फीट करके 2841 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। दोपहर तीन बजे तक पानी निकासी की स्थिति यथावत थी। शाम छह बजे बांध के तीन गेट तीन-तीन फीट खोलकर 8223 क्यूसेक पानी की निकासी की जाने लगी।