Breaking news : जालोर का यह अधिकारी धरा गया रिश्वत लेते, जानिए पूरा मामला…
जालोर @ अर्थ न्यूज़ नेटवर्क
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जालोर नगर परिषद आयुक्त त्रिकमदान चारण को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की इस कार्रवाई से एकबारगी खलबली मच गई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
एसीबी जालोर के उप अधीक्षक अन्नराज सिंह ने बताया कि आयुक्त ने पट्टा बनाने की एवज में जालोर निवासी डायाराम माली से पट्टा बनाने की एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया तो शिकायत सही निकली। जिस पर एसीबी टीम ने परिवादी को रिश्वत राशि के साथ आयुक्त के पास भेजा। जैसे ही आयुक्त ने यह राशि ली, इशारा मिलते ही एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी फाइलों को लेकर आयुक्त के खिलाफ शिकायतें चल रही थी। फिलहाल कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि इससे पूर्व में नगर परिषद चेयरमैन भंवरलाल माली भी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके है।