भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के चितलवाना थाना क्षेत्र के सायड़ा में एक सप्ताह पहले भाई की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गत 23 जुलाई को सायड़ा निवासी खंगाराराम पुत्र निम्बाराम गाड़ोलिया लोहार ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके पुत्र हापाराम (25) को सुबह छह बजे उसके दूसरे पुत्र जैसाराम ने कुल्हाडी से सिर मे वार कर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।