दो ट्रोलों से 287 कार्टन शराब बरामद, आरोपी भाग छूटे
सांचौर. सांचौर पुलिस ने सोमवार रात मुखबिर की इत्तला पर किलुपिया व कारोला में दबिश देकर दो पिक-अप ट्रोला में अवैध रूप से परिवहन की जा रही हरियाणा व चंडीगढ़ निर्मित 287 कार्टन शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
पुलिस के अनुसार अवैध शराब एवं तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत सोमवार रात मुखबिर की इत्तला पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, सांचौर वृत्ताधिकारी गणेशराम व सांचौर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक अभयसिंह व उप निरीक्षक गंगाप्रसाद मय जाप्ता ने सरहद किलुपिया एवं कारोला में दबिश देकर दो अलग- अलग पिक-अप ट्रोला में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 160 व 127 कार्टन बीयर व अग्रेजी शराब के पव्वे हरियाणा व चण्डीगढ़ निर्मित शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त दोनों वाहन जब्त किए। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों वाहनों के चालक पुलिस को चकमा देकर भाग छूटे। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।