विधायक ने डिस्कॉम कार्यालय के समक्ष लगाया शिविर, सुलझाईं समस्याएं
सांचौर. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांचौर, चितलवाना एवं नगर कांग्रेस कमेटी सांचौर के संयुक्त तत्वावधान तथा सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में बुधवार को डिस्कॉम कार्यालय के समक्ष जनसमस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में पूर्व की दर्ज समस्याओं के निराकरण की रिपोर्ट प्राप्त कर वंचित रही समस्याओं के निस्तारण के लिए पुन: अधिकारियों को अवगत करवाया गया। साथ ही घरेलू, कृषि व औद्योगिक विद्युत कनेक्शन की पत्रावलियां जमा करवाने, जमा पत्रावलियों का डिमाण्ड जारी करवाने, जमा डिमाण्ड राशि वाले उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन की सामग्री दिलवाने, गलत जारी किए बिलों में सुधार करने, जले मीटरों व ट्रांसफॉर्मरों को तुरन्त बदलवाने, जगह-जगह टूटे खम्भों को ठीक करवाने, झूलते तारों को ठीक करवाने सहित कई समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण करवाया। शिविर में 39 समस्याएं दर्ज करवाकर जल्दी से जल्दी निराकरण के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। शिविर में शैतानसिंह राजपूत उप सरपंच होथीगांव, कालुराम विश्नोई धमाणा, सेवादल अध्यक्ष बाबुलाल गोदारा, सेवादल संगठक अध्यक्ष महेन्द्रकुमार माली, आसुराम खिचड़ बलवाना, पीराराम जाट डूंगरी, गोविन्दकुमार विश्नोई हाड़ेतर, शिवाराम पुरोहित सांचौर, गंगाराम पुनिया सांचौर, निम्बाराम गर्ग डभाल, कान्तिलाल ठाका वरणवा, मनोहरसिंह राजपूत गलिफा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
कल जलदाय विभाग के समक्ष शिविर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांचौर, चितलवाना एवं नगर कांग्रेस कमेटी सांचौर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को जलदाय विभाग व शुक्रवार को नर्मदा नहर परियोजना कार्यालय सांचौर के समक्ष जनसमस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न जनसमस्याओं का निराकरण किया जाएगा।