मुम्बई में बजाज ग्रुप के इंडस्ट्रियलिस्ट के फ्लैट में आग
2 की मौत, 2 की हालत गम्भीर, 11 लोगों को बचाया गया
अर्थ न्यूज नेटवर्क
कफ परेड इलाके में मेकर टॉवर की 20वीं मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है। घायलों को सेंट जार्ज हॉस्पिटल में ले जाया गया है। टॉवर के फ्लैट नंबर 201 और 211 से कुल 14 लोगों को बचाया गया है। इसी टॉवर में बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के एमडी शेखर बजाज का घर है। उनके घर के सभी मेंबर सुरक्षित बताए जा रहे है। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। फिलवक्त आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है कि ये तो नहीं कहा जा सकता कि आग लगने की क्या वजह है लेकिन पहली कोशिश लोगों की जान बचाने की थी। 11 लोगों को बचाया भी गया है। हमारी टीम जब पहुंची तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। इधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग सर्वेन्ट्स क्वार्टर में लगी थी तथा हादसे में मारे गए दो लोग भी नौकर ही बताए जा रहे है। 21 मंजिला बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी आल की लपटें काफी दूर से नजर आ रहीं थीं। सुबह के समय बिल्डिंग में कम लोग थे। इस बिल्डिंग में कई ऑफिस भी है, लेकिन वो सुबह की वजह से खुले नहीं थे। इस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।