मालवाड़ा की बहू ने डिजाइन किया शौर्य स्मारक, मोदी कल करेंगे उद्घाटन
गुमानसिंह राव @ रानीवाड़ा
जिले की रानीवाड़ा तहसील का मालवाड़ा गांव एक बार फिर से सुुर्खियों में है। वैसे मालवाड़ा को शिक्षानगरी कहा जाता है। आजादी से पूर्व यहां हाईस्कूल तक तालीम का इन्तजाम रहा करता था। अबकी बार यह सुर्खियां भोपाल में बनने वाले शौर्य स्मारक को लेकर बनी है जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 14 अक्टूबर को उद्घाटन करने जा रहे है, उसकी प्लानिंग व डिजाइन मालवाड़ा के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट उत्तम सी़ जैन की पुत्रवधु शोना जैन के द्वारा की गई है। मालवाड़ा सहित समूचे जिलेभर के लोगों के लिए यह गौरव व आत्मसम्मान का प्रतीक माना जा सकता है। इस आर्किटेक्ट परिवार ने राजस्थान विधानसभा, बरकतुल्लाखां स्टेडियम, छत्तीसगढ़ की नवीन राजधानी रायपुर का सिटी प्लान, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित देश विदेश की कई प्रसिद्ध ईमारते बनाने का गौरव हासिल किया है। जिलेभर के प्रवासी लोगों में भी उत्साह व गर्व देखा जा रहा है। सोशल साईट्स पर आज उत्तम चिमनलाल जैन परिवार की चर्चा जोरों पर देखी जा रही है।
Congratulations
Reply