जालोर के इस गांव में निकली बाबा रामदेव की प्रतिमा, हर रोज होता है मेले सा माहौल, देखे वीडियो…


जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र में थांवला-चवरछा मार्ग पर एक खेत से बाबा रामदेव की प्रतिमा निकलने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही यहां नया रुणीचा धाम की स्थापना की गई है। अब यहां हर रोज दूर-दराज से सैकड़ों दर्शनार्थ आ रहे हैं।
नया रुणीचा धाम थांवला के ट्रस्टियों का दावा है कि गत 13 सितम्बर को थांवला गांव के समीप से गुजरते समय संत भगवान महाराज ने एक खेत में खुदाई करने का आदेश दिया। जिस पर उनके भक्तों ने खुदाई की तो बाबा रामदेव की प्रतिमा निकली। इसके साथ ही यहां पर भक्तों ने नया रुणीचा धाम से मंदिर की स्थापना की। अब हर रोज यहां पर भक्ति संध्या का आयोजन होने के साथ ही राम रसोड़ा लगता है। जहां दूर-दराज से लोग दर्शन करने के साथ ही लंगर ले रहे हैं। वहीं नव स्थापित मंदिर के ट्रस्टियों ने यहां स्टॉल्स आवंटित करने के साथ ही पगल्या स्थापना का कार्यक्रम रखा है। जिसके तहत महंत सूरदास महाराज रामरंग धाम आश्रम खांभल (सिरोही) व संत भगवान महाराज के सान्निध्य में 3 अक्टूबर को विशाल भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमें भजन कलाकार राजू राजस्थानी, भागु एण्ड पार्टी हरजी, मनीष मेघवाल तखतगढ़, मंगलसिंह राजपुरोहित अगवरी, पीयुष जांगिड़ पाली भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं नृत्य कलाकार राजू प्रजापति पाली, अनु गुर्जर भीलवाड़ा, खुशी आहोर, राकेश जोधपुर, दिनेश जालोर तथा हास्य कलाकार जगदीश प्रजापति सोजत भी शिरकत करेंगे। जबकि 3 अक्टूबर को सुबह नौ से साढ़े दस बजे तक पगल्या स्थापना की जाएगी। ट्रस्टियों का दावा है कि इस कार्यक्रम में कई राजनेता भी शिरकत करेंगे। आप भी देखे वीडियो में यहां लाइव नजारा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.845 seconds. Stats plugin by www.blog.ca