जोधपुर रेंज में 18 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, जानिए आप भी….
जालोर. पुलिस मुख्यालय की ओर से स्थानांतरित होकर रेंज में पदस्थापित पुलिस निरीक्षकों एवं इस रेंज में पदस्थापित पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन किए गए हैं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 18 पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन किए गए हैं। इनमें मदनङ्क्षसह चौहान को एटीएस से जोधपुर ग्रामीण, पुष्पेंद्र वर्मा को सिरोही से जोधपुर ग्रामीण, किशोरसिंह भाटी को पुलिस आयुक्तालय जोधपुर से जोधपुर ग्रामीण, बुद्धराम विश्नोई को बाड़मेर से जैसलमेर, प्रमोद माण्डेय को पुलिस आयुक्तालय जयपुर से जैसलमेर, हरिराम चौधरी को जोधपुर ग्रामीण से जैसलमेर, बुद्धाराम चौधरी को उदयपुर रेंज से पाली, सुरेंद्रसिंह भाटी को उदयपुर रेंज से पाली, राजीव भादू को एसीबी से जोधपुर ग्रामीण, कैलाशदान को आबकारी विभाग से जालोर, भंवरलाल सिरवी को जोधपुर ग्रामीण से बाड़मेर, निरंजन प्रतापसिंह को पुलिस आयुक्तालय जयपुर से बाड़मेर, मानाराम गर्ग को उदयपुर रेंज से बाड़मेर, अनिल पुरोहित को जीआरपी रेंज से बाड़मेर, अनिल विश्नोई को बीकानेर रेंज से सिरोही, सुभाष विश्नोई को जीआरपी रेंज से सिरोही, बलभद्रसिंह को आबकारी विभाग से जैसलमेर तथा तेजकरण को आरपीटीसी से सिरोही स्थानांतरण किया गया है।