पिता का बारहवां था और बेटे की हादसे में मौत हो गई
आहोर. कस्बे के चरली मोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है मृतक के पिता का आज ही के दिन बारहवां था। जानकारी के अनुसार गुड़ा बालोतान निवासी जगाराम (28) पुत्र हिम्मताराम सरगरा सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक लेकर आहोर से गुड़ा बालोतान जा रहा था। इस दौरान बिश्नोई नर्सिंग होम के आगे मोड़ में सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत गई। वहीं बाइक भी टूटकर बिखर गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग छूटा। इधर, इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चश्मदीदों की जानकारी पर जालोर रोड पर वाहन का पीछा किया, लेकिन सांकरना टोल नाका तक ट्रक का कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में खारा गांव के पास ट्रक के लावारिस पड़े होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस ने इस ट्रक के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। वहीं मृतक का शव आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। गौरतलब है कि मृतक के पिता हिम्मताराम का कुछ ही दिन पहले निधन हुआ था और सोमवार को ही उनके बारहवें की रस्म थी। लिहाजा, घर पर रिश्तेदार आए हुए थे।