आहोर : जीप ट्रोला पलटा, एक की मौत
आहोर. क्षेत्र के छीपरवाड़ा-मेड़ा ऊपरला मार्ग पर रविवार रात अनियंत्रित होने से एक जीप ट्रोला पलट गया। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार छीपरवाड़ा से मेड़ा ऊपरला गांव में दूध परिवहन करने वाला बोलेरो कैम्पर तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें सवार गोगरा (पाली) निवासी विजयकुमार देवासी तथा तखतगढ़ निवासी रविकुमार खटीक गंभीर घायल हो गई। सूचना के बाद आहोर थाना से एएसआई कुन्दनसिंह व बागरा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर किया गया। इस दौरान बीच रास्ते में विजय कुमार की मौत हो गई। फिलहाल शव तखतगढ़ के सरकारी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां कुछ ही देर में पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।