मुस्लिम समाज ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
भीनमाल. शहर के मुस्लिम समाज की ओर से शुक्रवार को उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के जामा मस्जिद में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शहर काजी मौलाना रियाज अहमद ने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार और सेना की ओर से आतंकियों को शह दी जा रही है। नतीजतन, आतंकियों के हौसले बुलंद है और अाए दिन बेगुनाह मारे जा रहे हैं। उसे समय रहते अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव हाजी सतार खान, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता हकीम खान, डाॅ. एस. एस., मोहम्मद जाकीर खान सहित मुस्लिम समाज के कई लोग मौजूद थे।
We Are Indian.
Reply