जवाई नदी में पानी बढ़ाया, कुछ दिन और चलेगी नदी

जालोर. जवाई बांध में पानी की आवक जारी रहने के कारण गुरुवार शाम को फिर से नदी में पानी की मात्रा बढ़ा दी गई। गुरुवार शाम गेट नम्बर दो को 0.25 फीट से बढ़ाकर 0.50 फीट कर दिया गया। इससे 485 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार सुबह गेट को 0.25 फीट करके 247 क्यूसेक पानी पानी दिया जा रहा था। इससे शाम तक छीपरवाड़ा व सांकरना रपट पर पानी का बहाव काफी हद तक कम हो गया था। लेकिन अब पानी की मात्रा बढ़ने से कुछ दिन और नदी में पानी का बहाव होगा। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में बांध का गेज 61.20 फीट बना हुआ है। वहीं बांध में जल उपलब्धता 7314 एमसीएफटी है। नवरात्रा में नहरों में पानी छोड़ने तक जवाई नदी में पानी छोड़ा जाता रहेगा। इस दौरान बांध का गेज 61.10 से 61.20 फीट तक रखते हुए अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

2 thoughts on “जवाई नदी में पानी बढ़ाया, कुछ दिन और चलेगी नदी

  • 23/09/2016 at 5:45 pm
    Permalink

    nice news hub. from local news to international ones..covering interests of every one..

    Reply
  • 23/09/2016 at 5:47 pm
    Permalink

    nice news covreage .. covering from laocal to international news..with blend of everyone’s taste…..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.850 seconds. Stats plugin by www.blog.ca