सांचौर : नकली गहने गिरवी रखे, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सांचौर. सांचौर पुलिस थाने में जानवी निवासी एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार हाड़ेचा निवासी सोनाराम पुत्र परखाराम चौधरी पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि कुछ दिनों पूर्व जानवी निवासी एक महिला उसके पास आई और अपने पति की बीमारी का हवाला देकर सोने की दो तेहगड, तिमणिया व एक चेन गिरवी रखकर दो लाख अस्सी हजार रुपए लिए। इस दौरान उसने एक माह बाद रुपए लौटाने की बात कही। इसके बाद जब सुनार से गहनों की जांच करवाई तो गहने नकली निकले। इस दौरान महिला से रुपए लौटाने को कहा तो उसने एक माह ब्याज सहित रुपए लौटाने का कहा। लेकिन एक माह गुजरने के बाद रुपए लौटाने के बजाय उसे फंसाने की धमकी दे रही है। रिपोर्ट में महिला व सुनार पर मिलीभगत कर ठगी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।