जालोर : हादसा ऐसा कि हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाए
बागरा. आकोली रोड पर बुधवार रात सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा इतना भयावक था कि देखने वालों के भी रौंगटे खड़े हो जाए। जानकारी के अनुसार आड़वाड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र शांतिलाल भांड बुधवार रात मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। युवक की टांग कट गई। इस दौरान युवक बेसुध होकर सड़क किनारे पड़ा रहा। इधर, अंधेरा होने की वजह से भी लोगों की नजर नहीं पड़ी। कुछ वाहनों चालकों ने उसे नशेड़ी समझ ध्यान नहीं दिया। इस बीच, वहां से कार लेकर गुजर रहे सिरोही भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित व साथियों की सड़क किनारे घायल युवक पर नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल १०८ एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। इस दौरान बागरा पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलावस्था में जितेंद्र को बागरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की टांग नहीं मिली। हादसे की सूचना के बाद मौके पर काफी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए। खोजबीन करने पर युवक की कटी हुई टांग लहूलुहान हाल में डूडसी प्याऊ पर मिली। जो घटनास्थल से करीब आठ-दस किलोमीटर दूर है। हालांकि युवक की टांग वहां से कैसे पहुंची, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। देर रात तक हादसा कारित करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया था।
Very Bad.
Reply