जवाई बांध का गेज पूरा, फिर भी पानी में कटौती, जानिए आप भी…
जालोर. कैचमेंट एरिया व सेई बांध से पानी की आवक जारी रहने के कारण गुरुवार सुबह सात बजे तक जवाई बांध में पानी का गेज बढ़कर 61.20 फीट हो गया। एेसे में बांध का गेज 61.25 को पूर्ण होने में महज 0.05 फीट बाकी रह गया है। इसके साथ ही जवाई बांध में वर्तमान में उपलब्ध जल की मात्रा 7314 एमसीएफटी हो गई है। इधर, जल संसाधन विभाग ने गुरुवार सुबह बांध से जवाई नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में कमी कर दी। गेट नम्बर 2 को घटाकर अब 0.25 फीट किया गया है। जिससे 247 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे दो दिन पूर्व भी इसी गेट को 0.75 फीट से घटाकर 0.50 फीट किया गया था। जिससे नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटकर 737 क्यूसेक से 485 क्यूसेक हो गई थी। दो दिन बाद ही पानी की मात्रा घटाकर 247 क्यूसेक करने से अब नदी में पानी रीतने की ओर है।
ये गलत है जालोर वासियों के साथ
Reply