यहां जब बिखरने लगी सड़कें, तो आगे आए युवा

आहोर. उपखंड मुख्यालय पर बारिश के बाद जगह-जगह सड़कें जर्जर होकर बिखरने लगी है। हाल यह है कि कस्बे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग भी बदहाल हो चुका है। यहां जगह-जगह हो रखे गड्ढों ने यहा से  गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों का चलना भी दुश्वार कर दिया है। ऐसे में आहोर युवा फोर्स के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने एवं कस्बे में नवनिर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स को शुरू करने की मांग की।
आहोर युवा फोर्स की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि आहोर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के साथ ही उपखंड मुख्यालय भी है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं भी बदहाल होती जा रही है। खासकर के बारिश के बाद कस्बे की तमाम मुख्य सड़कें टूटकर बिखर चुकी हैं। ऐसे में आमजन व वाहन चालकों को परेशानी होने के साथ ही यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ज्ञापन में बताया कि कस्बे के जोधपुर चौराहा से मेघवालों का वाास, प्राइवेट बस स्टैण्ड से सरिया देवी मंदिर होते हुए माताजी मंदिर तक, कालुपुरा रोड, पुराने बस स्टैण्ड से राजेंद्र पाठशाला होते हुए माधोपुरा रोड, बीएसएनएल ऑफिस रोड, सनवाड़ा रोड, नेहरू कॉलोनी, बायोसा मंदिर रोड के अलावा कस्बे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। इन सड़कों की मरम्मत के लिए बजट भी पारित हो रखा है, लेकिन इनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। ज्ञापन में कस्बे के निजी बस स्टैण्ड पर एक माह से निर्माण पूर्ण होने के बाद बंद पड़े सुलभ कॉम्पलेक्स को शुरू करवाने की मांग भी रखी गई। जिस पर उपखंड अधिकारी ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए बजट पारित हो रखा है। उन्होंने नवरात्रि से पहले इन सड़कों की मरम्मत करवाने का आश्वान दिया। ज्ञापन देते समय युवा फोर्स अध्यक्ष जगदीश देवासी, संरक्षक राजेंद्र राव, सुरेश माली, विकास सुथार, महेंद्रसिंह मांगलिया, चंद्रदीपसिंह, वासुदेव तिवारी, प्रवीण प्रजापत, चेतन ओझा, ईश्वर देवासी, मनोज कुमार, कमलेशसिंह व गोविंद प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

One thought on “यहां जब बिखरने लगी सड़कें, तो आगे आए युवा

  • 17/09/2016 at 11:02 pm
    Permalink

    युवाओं की इस अच्छी पहल से सार्वजनिक निर्माण विभाग जरूर काम करवाएं

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *