बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे सांचौर विधायक, प्रशासन पर बिफरे

सांचौर. सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई ने शुक्रवार को नेहड़ क्षेत्र में लूणी नदी के पानी से बाढ़ प्रभावित गावों का पुन: दौरा किया। इस दौरान विधायक ने लोगों के अभाव-अभियोग सुने तथा राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों के हाल देख प्रशासन को लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत भी दी। विधायक ने नेहड़ के अगड़ावा, धींगपुरा , भवातड़ा, नलधरा, बालेरा, काछेला, जाणवी, रिड़का, कुकडिय़ा सहित कई सीमावर्ती इलाके में स्थित बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर पीडि़त लोगों की समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके गांवों में चारों ओर पानी ही पानी फैला हुआ है। वहीं मच्छरों का प्रकोप बढ़ चुका है। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली, हिन्दूसिंह दूठवा, नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता बीरबल विश्नोई, चितलवाना तहसीलदार विरेन्द्रसिंह भाटी, सांचौर-चितलवाना राशन एसोसिएशन अध्यक्ष जालमसिंह, चितलवाना भाजपा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह झाब, एडवोकेट श्रवणकुमार विश्रोई, पूर्व सरपंच गऩी खान, इशाक खान, स्वरूप खत्री, प्रागसिंह, पटवारी केसाराम चौधरी व प्रभु कोली समेत कार्यकर्ता साथ थे।
सीएमएचओ को दिए निर्देश
विधायक ने नेहड़ के कई गांवों में बाढ़ प्रभावितों को राशन डीलर एसोसिएशन सांचौर-चितलवाना व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 1000 मच्छरदानी वितरण की। मौके पर ग्रामीणों को मच्छरदानियों का वितरण किया। साथ ही मच्छरों को मारने केे लिए सीएमएचओ को फोन कर तुरंत फोगिंग करने व मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिए तथा पानी के भराव वाले स्थानों पर गंबूसिया मछलिया डालने व जला तेल डालने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन को फिर चेताया कि वह स्वयं राहत कार्य की देखरेख करेंगे और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *