नेहड़ में सक्रिय हुआ चिकित्सा विभाग
हाड़ेचा. नेहड़ में बाढ़ के हालात के चलते पिछले एक माह से बदहाल चिकित्सा व्यवस्था का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग बुधवार को सक्रिय हुआ। इसके साथ ही नेहड़ के कई गांवों में बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से फोगिंग करने के साथ ही नेहड़ वासियों को बीमारियों से निजात दिलाने के लिए टेबलेट्स का वितरण किया गया। इस दौरान चिकित्साधिकारी पी.आर. बोस, डॉ दिनेश विश्रोई ने नेहड़ के कई गांवों का दौरा कर लूनी नदी के पानी से फैल रही बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को टिप्स बताए। गौरतलब है कि अर्थ न्यूज ने 13 सितम्बर को नेहड़ के हालातों पर ‘नेहड़ में बदहाली ऐसी, यहां भोजन है ना इलाज’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें नेहड़ के लोगों की समस्या को बयां किया गया था।