बहुचर्चित कपिल हत्याकांड का खुलासा : तो इसलिए कपिल को मारा था, पुलिस ने किया खुलासा
जालोर. जालोर के बहुचर्चित कपिल अग्रवाल हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण लूट करना था। मामले के खुलासे के बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वारदात में सहयोग करने वाले एक होमगार्ड को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि 19 अगस्त को शाम करीब साढ़े तीन बजे पाड़ीव (सिरोही) निवासी ज्वैलर्स कपिल अग्रवाल (27) पुत्र जितेंद्र अग्रवाल की झरणेश्वर मंदिर रोड पर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद मुख्य आरोपित नरेश पुत्र धुखाराम माली व रमेशपुरी पुत्र अशोकपुरी गोस्वामी निवासी गोडीजी फरार हो गए थे। पुलिस ने तफ्तीश के बाद वारदात में सहयोग करने वाले जालोर निवासी प्रकाश मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर किया था। जबकि मुख्य आरोपित जालोर निवासी नरेश माली पुत्र धुखाराम माली व रमेश पुरी पुत्र अशोक पुरी के साथ ही सहयोगी जालोर निवासी लक्ष्मणनाथ व प्रकाश उर्फ राजू को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारदात में शामिल जालोर निवासी जीतूसिंह रावणा राजपूत की तलाश जारी है। जबकि जालोर के ज्वैलरी राजेंद्र कोठारी को दस्तयाब किया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। जुड़े रहिए अर्थ न्यूज से, जल्द ही जानिए पूरी वारदात व साजिश को…
Biggest News
Reply