मालवाड़ा से हज यात्रा के लिए जायरिन रवाना
मालवाड़ा. कस्बे से हज यात्रा के लिए जायरिनों को ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ रवाना किया। इस दौरान विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों की ओर से जायरिनों का गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया। हाजी इब्राहिम खान छीपा व याकुब खान को भाजपा जिला महामंत्री मुकेश खंडेलवाल, भीखाराम दर्जी, लाखाराम पुरोहित, हाजी अनवर भाई, शमसुद्दीन छीपा सहित ग्रामीणों ने गुलपोशी व साफा पहनाकर हज यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस दौरान उनके घर से मैन बाजार होते हुए बस स्टैण्ड तक गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया।
Happy Journey.
Reply