Video-जालोर का एक गांव, जहां शव उठाकर गुजरना पड़ता है नदी से…
जालोर. जिले के आहोर उपखंड में स्थित कवराड़ा गांव के लिए बारिश का पानी सौगात के साथ मुश्किलें लेकर भी आता है। फालना की पहाड़ियों से निकलने वाला पानी सुकड़ी नदी में बहता है। पाली जिले के बापा गांव में सुकड़ी नदी दो हिस्सों में बहने लगती है। यह पानी कवराड़ा व भूती गांव होते हुए गुड़ा रेलिया नाले में बहता हैै, लेकिन यह पानी कवराड़ा गांव में श्मशान घाट से गांव का सम्पर्क तोड़ देता है। ऐसे में बारिश के दिनों में किसी की मौत होने पर ग्रामीणों को नदी में बहे रहे 4 से 5 फीट पानी को पार कर शव को ले जाना पड़ता है। वहीं गर्भवती महिलाआें को रेफर करने के लिए भी खासी समस्याओं की सामना करना पड़ता है। अतिवृष्टि के दौरान हालात और भी ज्यादा विकट हो जाते है। देखे वीडियो….