वालेरा में हुई जनसुनवाई
सायला. वालेरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल प्रतिहार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जन सुनवाई शिविर का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, सड़कों के साथ मोकणी गांव मे यातायात साधन नहीं होने की बात कही। इस पर उपखंड अधिकारी ने समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही फसल बीमा कराने व रास्तों की समस्याएं पटवारी को नोट कराने को कहा। ताकि शिविर में समाधान हो सके। इस दौरान उप सरपंच मंगलसिंह, ग्रामसेवक भगवानाराम, रोजगार सहायक मोटसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साक्षरता प्रेरक, पंचायत के वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद रहे।