अर्थ न्यूज (जयपुर)
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने साधारण से नॉन एसी सेमीडीलक्स बसों के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह बढ़ा हुआ किराया 16 जून की रात 12 बजे से लागू होगा। किराए में 8 से 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है।
श्रेणी वर्तमान किराया प्रति किमी नया किराया
साधारण सेवा 75 पैसे 85 पैसे
द्रुतगामी एक्सप्रेस 80 पैसे 90 पैसे
से.डी. नॉन एसी 90 पैसे 98 पैसे
ऑल इंडिया लाइसेंस पर जयपुर-दिल्ली मार्ग पर संचालित एसी सुपर लग्जरी बसों का किराया 815 रुपए से 850 रुपए किया गया है। इनका नियमानुसार सर्विस टैक्स अलग से वसूला जाएगा। दुर्घटना क्षतिपूर्ति अधिकार 30 किमी के लिए 1 रुपए, 31 से 50 किमी के लिए 2 रुपए, 51 से 100 किमी. तक के लिए 3 रुपए और 101 किमी या इससे अधिक के लिए 5 रुपए यथावत रखा गया है। मानव संसाधन अधिभार 20 किमी तक कोई नहीं, 21 से 50 किमी तक के लिए 1 रुपए, 51 से 100 किमी तक 4 रुपए और 101 किमी या इससे अधिक के लिए 6 रुपए अधिभार होगा। टोलटैक्स यात्री किराया 20 रुपए तक अथवा यात्री दूरी 50 किमी तक (जो भी पहले हो) 1 रुपए, यात्री किराया राशि 21 रुपए या इससे अधिक लेकिन 40 रुपए तक अथवा 50 किमी से अधिक, लेकिन 100 किमी तक की यात्रा (जो भी पहले हो) 2 रुपए व यात्री किराया 41 रुपए या इससे अधिक अथवा 100 किमी से अधिक की यात्रा (जो भी पहले हो) 3 रुपए प्रति टोल गेट निर्धारित किया गया है। अब लग्जरी व सुपर लग्जरी बसों में 5 रुपए, वातानुकूलित बसों में 4 रुपए डीलक्स, सेमी डीलक्स, गांधीरथ स्लीपर (नॉन एसी) में 3 रुपए तथा द्रुतगामी बसों में 2 रुपए प्रति टिकिट आईटी शुल्क लिया जाएगा। साधारण/उपनगरीय एवं ग्रामीण बसों, द्रुतगामी बसों में 50 किमी तक तथा अन्तरराज्यीय क्षेत्र में आईटी शुल्क लागू नहीं होगा।
You must log in to post a comment.