#Big breaking# जालोर एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही
अर्थ न्यूज. जालोर
जालोर एसीबी चौकी की टीम ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए भीनमाल डिस्कॉम के तकनीकी सहायक को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि बिल में नाम परिवर्तन करने के एवज में ली थी। इससे पहले कार्मिक 500 रुपये ले चुका था। सत्यापन के बाद कार्यवाही की गई।
यह था पूरा मामला
जालोर एसीबी चौकी के उप अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि भाटी कृषि फार्म के शम्भू सिंह ने शिकायत की थी कि उसके कृषि व घरेलू कनेक्शन पिता अमरसिंह और पुत्र भीमसिंह के नाम से थे जिनकी मृत्यु होने पर नाम परिवर्तन करने की एवज में तकनीकी सहायक रामसागर ने 3500 की रिश्वत मांगी। 500 रूपये पूर्व में दिए गए और सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद मंगलवार को एसीबी की कार्यवाही की गई और गिरफ्तार किया।