जोधपुर : ट्रेन से टकराया बजरी से भरा डंपर, एक की मौत
अर्थ न्यूज नेटवर्क. जोधपुर
शहर के बनाड़ रेलवे स्टेशन के पास रविवार सवेरे एक मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर मरूधर एक्सप्रेस से बजरी का डंपर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि टे्रन का इंजन व डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर, डंपर चालक की मौत हो गई। इस दौरान लोका पायलट के चोंटे आईं।
- विधायक पति बाबूलाल व महिला पार्षद के ऑडियो वायरल में अब आया नया मोड, कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा यह मामला
- वायरल ऑडियो : जालोर विधायक पति व महिला मनोनीत पार्षद के बीच बातचीत, सुने कुछ इस तरह लग रहे भाजपा नेता पर आरोप
ट्रेन व डंपर की भिडंत में दो घंटे तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा। यह हादसा बनाड़ और जोधपुर केंट स्टेशन के बीच पिलार बालाजी के समीप सवेरे छह बजे हुआ। जयपुर की तरफ से आ रही मरूधर एक्सप्रेस से डंपर टकरा गया। लोको पायलट ने ब्रेक लगाए तब तक डंपर काफी दूर तक घसीटता रहा। हादसे के बाद जयपुर-जोधपुर रेल मार्ग बाधित रहा। सूचना पर रेलवे अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही की।