जवाई बांध : 12 घंटों में 2 फीट से आया अधिक पानी
जालोर
शहर में दो दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है, वहीं जवाई नदी के जलस्तर में भी कमी हुई है। इसके चलते जालोर—आहोर मार्ग को शुरू कर दिया गया है। वहीं जालोर—भीनमाल मार्ग अभी बंद हैं। आकोली नदी अभी भी उफान पर है, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में पानी घट गया है।
भीनमाल में कोड़ी नदी में भी पानी चल रहा है, लेकिन दो पहले कोड़ी नदी के उफान पर चलने से नदी पर बना पुलिया बह गया है। इसके चलते यह मार्ग भी अवरुद्ध है।
सबसे बड़ी बात यह हैं कि जालोर की लाइफ लाइन कही जाने वाली जवाई नदी में पानी की आवक कम होने से उसका जलस्तर घट गया है, लेकिन जवाई बांध में लगातार पानी की आवक से उसका गेज बढ़ रहा है। जवाई बांध में बुधवार सुबह 8 बजे तक 57.80 फीट पानी की आवक हो चुकी थी।
उधर, जवाई बांध के सहायक सेई बांध पर चादर चल रही है। बेड़ा के समीप स्थित जवाई नदी में जलप्रवाह चल रहा है। नदी का पानी निरंतर जवाई बांध पहुंच रहा है। जलग्रहण क्षेत्र व सेई हो रही जलआवक के चलते जवाई बांध का जलस्तर अनवरत बढ़ रहा है। वहीं सोमवार शाम जवाई बांध का जलस्तर 53.55 फीट था। जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है।