Arthnews

विधायक पति बाबूलाल व महिला पार्षद के ऑडियो वायरल में अब आया नया मोड, कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा यह मामला

अर्थ न्यूज नेटवर्क. जालो

 

वह ऑडियो जिसकी वजह से मची खलबली

पिछले कई दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना जालोर विधायक बाबूलाल मेघवाल व महिला मनोनीत पार्षद के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में नया मोड आ गया है। साथ ही यह मामला कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत ने इस मामले को लेकर प्रदेश हाईकमान तक अवगत करा दिया है। बताते चले कि इस ऑडियो में भाजपा की मनोनीत पार्षद भाजपा नगर अध्यक्ष ओबाराम देवासी की ओर से उसके घर में आकर लज्जा भंग करने व मारपीट करने की शिकायत बाबूलाल मेघवाल से कर रही है और बाबूलाल उस महिला पार्षद को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जिस तरीके से महिला ओबाराम देवासी पर गंभीर आरोप लगा रही है उसे देखते हुए इस पूरे मामले पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले की शहर सहित प्रदेशस्तर तक चर्चा है।

गंभीर सवाल जो जबाव मांगते हैं