Arthnews

प्रणब दा पर पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा हमें आघात पहुंचा

अर्थन्यूज

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस से कई नेताओं ने अलग—अलग प्रतिक्रियाएं दी है।

इसी क्रम में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी का संघ के कार्यक्रम में शामिल होना काफी आघात पहुंचाने वाला है।

रानीवाड़ा : देवी—देवतओं पर टिप्पणी करने पर थाने में दी रिपोर्ट

 

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रणब दा हमेशा संघ की विचारधारा के विरोधी रहे हैं और कांग्रेस के बुराड़ी अधिवेशन में प्रणब मुखर्जी ने संघ की सोच के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इससे पहले आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा था।

सांचौर के जैन म्यूजियम में लगी आग से नष्ट हुआ सामान

उन्होंने कहा था कि आरएसएस का असली चेहरा अब सबके सामने है। संघ का सामाजिक और सांस्कृतिक मुखौटा अब उतर चुका है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी को आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था।