#Big Breaking#दो बच्चियों के साथ मां ने तालाब में कूदकर दी जान
अर्थ न्यूज. जालोर
जालोर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र से रविवार को गुमशुदा हुई दो बच्चियों के साथ मां के शव मंगलवार सवेरे भीनमाल के जाकोब तालाब में मिले। एक साथ तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार भीनमाल थाना क्षेत्र के जोगाऊ गांव से रविवार को एक महिला उसकी दो बच्चियों के साथ लापता हो गई थी। इस संबंध में जोगाऊ निवासी अशोक कुमार पुत्र विरमाराम भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी पंखुदेवी रविवार दोपहर को पूनासा गांव बस स्टैंड से बिना बताए कहीं चली गई थी। उसकी ढाई साल की पुत्री जोशना तथा पांच माह की बच्ची भी साथ है। इधर, तलाश के बावजूद कहीं नहीं मिली। वहीं मंगलवार सवेरे तीनों के शव जाकोब तालाब से मिले। आत्महत्या के पीछे घरेलू कलह बताया जा रहा है। भीनमाल पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।