रिलायंस जीयो का नया धमाका : इस फोन के साथ अब 15 महीने तक देगा फ्री सुविधा
अगर अब नया स्मार्टफोन खरीदना है तो पहले रिलायंस जीयो की यह घोषणा जरुर पढऩी चाहिए। रिलायंस जीयो ने अब घोषणा करते हुए कहा है कि आईफोन 7 के साथ जीयो सवा साल तक के लिए मुफ्त सेवाएं मुहैया कराएगा। दरअसल एप्पल द्वारा शुक्रवार 7 अक्टूबर को भारत में आईफोन 7 सिरीज को लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग के साथ ही जियो ने भी घोषणा कर दी कि वो इन स्मार्टफोनों को खरीदने वाले ग्राहकों को 15 महीने के लिए मुफ्त रिलायंस जियो सेवा मुहैया कराएगा। इसके तहत जियो 15 माह यानी 1 जनवरी 2017 से अपनी 4जी सेवाएं मुफ्त में प्रदान करेगी। जबकि अक्टूबर 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2016 तक के लिए रिलायंस जियो के वेल्कम ऑफर के अंतर्गत इसकी सेवाएं पहले से ही मुफ्त हैं।
जियो आईफोन ऑफर के तहत यूजर्स को प्रतिमाह देश भर के किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड लोकल व नेशनल एसएमएस दिए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रतिमाह 20 जीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड 4जी नाइट डाटा, 40 जीबी वाईफाई ऑन जियोनेट हॉटस्पॉट, 30 मिनट आईएसडी मिनट्स और 1,250 रुपये कीमत वाले जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी।