सिवाना में लड़की से दुष्कर्म की कोशिश, गोली मारकर हत्या
सिवाना @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
बाड़मेर के सिवाना थाना क्षेत्र के खाखरलाई रोड पर मंगलवार को चार लोगों ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान उसकी चीख सुनकर उसका भाई बचाने दौड़ा। इस पर आरोतिपों ने लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर, पुलिस ने सरगर्मी से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को संगीता भील खेत पर बकरियां चराने गई थी। इस दौरान वहां पर चार युवक पहुंचे। संगीता को अकेली देखा तो उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस पर संगीता ने अपने बचाव के लिए विरोध करने के साथ ही चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर उसका भाई ओमाराम वहां आ पहुंचा। अपनी बहन को संकट में देखकर उसने भी आसपास के लोगों को बुलाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इधर, आरोपितों ने मामला बिगड़ते देख संगीता के सिर पर देशी कट्टे से गोली मार दी। जिससे उसका सिर फटकर बिखर गया और मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आरोपित मौक्े से भाग छूटे। इस सम्बंध में मृतका के भाई ओमाराम ने ओमाराम ने पुलिस थाने में युसूफ खान सहित चार लोगों के खिलाफ अपनी बहन संगीता की हत्या का मामला दर्ज कराया है। सूचना के बाद सिवाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही आरोपितों की तलाश शुरू की।