गौ-माता से प्राप्त प्रत्येक पदार्थ शुद्ध औषधि : गोयल
मालवाड़ा. जालोर नागरिक सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र गोयल ने कहा कि अनेक बीमारियों का अचूक निदान गौ-माता के वंशजों में ही निहित है। गोवंश से मिलने वाला प्रत्येक पदार्थ शुद्ध औषधि का कार्य कर मानव जीवन को सफल बनाने में उपयोगी है। वे बुधवार को मालवाड़ा के संघवी कंकुबाई वरधीचंद गौरी गोशाला जीवदया में गोपलकों को मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गोसेवा के महत्व पर भी विस्तृत जानकारी दी। बैंक के डायरेक्टर व भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष पदमाराम चौधरी ने कहा कि गौवंश के सान्निध्य में रहने वाले क्षेत्र के लोगों को कई असाध्य बीमारियों से छुटकारा तो मिलता ही है। साथ ही साथ शुद्ध पर्यावरण मय वातावरण भी मिल रहा है। चौधरी ने गाय के दूध, घी, छाछ, गौ-मूत्र के उपयोग तथा लाभ बताते हुए उनको दैनिक जीवन में उपयोग करने की सलाह भी दी। समाजसेवी मुकेशकुमार खण्ड़लेवाल ने नशामुक्ति के फायदे बताकर नशा मुक्त जीवन जीने का तरीका बताया। इस अवसर पर जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष मोहन पाराशर निर्देशन में बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र गोयल, डायरेक्टर पदमाराम चौधरी व समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल ने गोशाला परिसर में निवास कर रहे गोपालकों को नि:शुल्क मच्छरदानी वितरण की। इस दौरान गोपालकों ने मच्छरदानी वितरण पर बैंक प्रबंधन का आभार जताया। इस मौके तेजस्वी विद्यालय के शैलगिरी गोस्वामी, गौशाला व्यवस्थापक लीलाराम मेघवाल, नरपतसिंह चौहान, गुलाब भाट, शांतिदेवी गर्ग, सायरीदेवी राणा, ममता कोली, केलीदेवी कोली, जस्सीदेवी राणा सहित कई गौ भक्त उपस्थित थे।