आहोर : बहस के बाद दो पक्षों में फायरिंग-तलवारबाजी, एक की मौत, एक घायल, देखे पूरी खबर…
आहोर. दो ठेकेदार पक्षों में बहस के बाद मामला इस कदर गर्मा गया कि बात फायरिंग व तलवारबाजी तक पहुंच गई। इसी अदावत में एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर घायल हो गया। जी हां, रविवार रात करीब नौ बजे आहोर उपखंड क्षेत्र के कंवला गांव में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया गया है। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम शुरू हुआ। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम जारी था।
जानकारी के अनुसार हरिसिंह का कंवला-भूती क्षेत्र में रॉयल्टी का ठेका है। रॉयल्टी ठेके को लेकर उनका राजूसिंह भांडू से विवाद था। इसको लेकर गत दिनों उनकी आहोर में बहस हो गई थी। इस दौरान हरिसिंह ने राजूसिंह भांडू को कंवला-भूती में नहीं आने की चेतावनी दी थी। इस बात पर रविवार रात राजूसिंह भांडू अपने कुछ लोगों को लेकर भूती पहुंच गया। यहां पर शराब के ठेके के सामने पहले से हरिसिंह व उसका रॉयल्टी नाकेदार लूणसिंह घात लगाकर बैठे थे। इस दौरान उन लोगों ने राजूसिंह भांडू और उसके आदमियों पर तलवार व लाठियों से हमला कर दिया। इधर, राजूसिंह ने हरिसिंह पर फायरिंग कर दी। जिससे हरिसिंह के भाई मनोहरसिंह को गोली लग गई। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं राजूसिंह भांडू तलवारबाजी से गंभीर घायल हो गया। उसे जोधपुर रेफर किया गया है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह भी आहोर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को रात को ही मोर्चरी में रखवाया दिया। सोमवार सुबह दस बजे तक आहोर के सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम चल रहा था।