आज के युग में कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी : चौधरी
मेंगलवा. आज के युग में कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी है।आधुनिकता के चलते टेक्नीकल एजुकेशन बच्चों के लिए जरूरी है। आज के आधुनिक युग में किताबी ज्ञान के साथ कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान होना भी आवश्यक हो गया है। जिसके बिना बच्चों का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता।
ये बात भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने धुम्बड़िया में सरस्वती हाईटेक कम्प्यूटर सेंटर के शुभारंम समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। समारोह की अध्यक्षता प्रधान धुखाराम ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते अखिल भारतीय जांगिड़ युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष छगनलाल सुथार, सरपंच झालाराम, प्रधानाचार्य ज्ञानी राठौड़, सोपाराम सुथार उपस्थित थे। प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा की जरूरत है। इससे बच्चों में देश-विदेश के घटनाक्रमों की जानकारी रहने के साथ ही रोजगार में भी मददगार है। इस मौके पर इराराम सुथार, श्रीराम दवे, मांगीलाल देवासी, बालूराम समेत कई जने मौजूद थे।