जवाई नदी में कार अनियंत्रित होकर टकराई, जनहानि टली
आहोर. कस्बे के निकट जवाई नदी की छीपरवाड़ा रपट पर गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे एक कार अनियंत्रित होकर रपट के सेफ्टी पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया।
जानकारी के अनुसार ओडवाड़ा निवासी उमेशसिंह पुत्र बलवंतसिंह डाबी रावणा राजपूत गुरुवार को अपने गांव से बुड़तरा जा रहे थे। आहोर से वे छीपरवाड़ा रपट होकर जा रहे थे। गति ज्यादा होने के कारण रपट पर जमी काई से कार फिसलने से अनियंत्रित हो गई और रपट पर लगे सेफ्टी पोल से जा टकराई। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। कार में उमेशसिंह के पिता के अलावा परिवार का एक और सदस्य मौजूद था। नदी के पास ही खड़े कुछ युवकों ने उन्हें तत्काल कार से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कार के इस दशहरा पर ही गुजरात से खरीदी है और इसके नम्बर भी आने है।