अनियंत्रित होकर कार पलटी, युवक की मौत, युवती गंभीर घायल

जालोर  @ अर्थ न्यूज


निकटवर्ती बिशनगढ़-मांडवला मार्ग पर रविवार शाम एक लग्जरी कार अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिससे कार चला युवक और उसमें सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीरावस्था में जालोर के सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। जबकि घायल युवती का उपचार चल रहा है।
उम्मेदाबाद चौकी प्रभारी बगडूराम बिश्नोई ने बताया कि धोरीमन्ना (बाड़मेर) निवासी गोविंद (25) पुत्र राणाराम सुथार रविवार को अपनी कार लेकर बिशनगढ़ से मांडवला जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे गोविंद व कार में सवार गुड़ा मालानी (बाड़मेर) निवासी अणसी (20) पुत्री पूनमाराम चौधरी गंभीर घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां से गुजर रहे रोडवेज के परिवहन निरीक्षक खेतसिंह राठौड़ ने ग्रामीणों की मदद से युवक व युवती को कार से बाहर निकाला। इस बीच, जालोर से पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें जालोर के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां युवक की मौत हो गई। फिलहाल, उसका शव मोर्चरी में रखवाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं वहीं युवती के पैर में फ्रैक्चर होने के साथ ही उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। फिलहाल, वह बेसुध है। चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। दोनों कार में कहां जा रहे हैं इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। युवती के होश में आने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 2.134 seconds. Stats plugin by www.blog.ca