परिवहन महकमे में 26 डीटीओ व 11 आरटीओ के तबादले, जाने किसका-कहां हुआ तबादला
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
राजस्थान सरकार ने रविवार को परिवहन विभाग में कई बड़े अधिकारियों के तबादले किए हैं। अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. मनीषा अरोड़ा ने आदेश जारी कर 11 प्रादेशिक व अतिरिक्त प्रादेशिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वहीं 25 जिला परिवहन अधिकारियों के भी तबादले/पदास्थापन किए गए हैं। सूची में देखे किस अधिकारी का कहां किया गया है तबादला –