माध्यमिक शिक्षा में तबादलों से रोक हटी
जालोर. लम्बे समय से अपने तबादले की आस लगाए बैठे माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। विभाग ने मंगलवार को तबादलों से रोक हटा दी है, जो आगामी २० अक्टूबर तक जारी रहेगी। राजस्थान सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के संयुक्त शासन सचिव शक्तिसिंह राठौड़ ने मंगलवार को तबादलों से रोक हटाने का आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया कि 28 सितम्बर को जारी आदेश के अनुसरण में स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन पर लागू प्रतिबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2016 तक शिथिलता प्रदान की जाती है। ऐसे में तबादलों पर रोक में शिथिलता प्रदान करने से लम्बे समय से अपने इच्छित स्थान पर जाने की उम्मीद लगाए बैठे अधिकारी-कर्मचारी परिवेदना लगा सकेंगे।