जालोर कृषि उपज मंडी समिति चुनाव के लिए ड्रॉ 7 को
जालोर. श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मंडी समिति जालोर के चुनाव के लिए 7 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लॉटरी द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों का निर्धारण किया जाएगा। श्री कान्हडदेव सोनगरा कृषि उपज मंडी समिति के निर्वाचन अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) हरफूल पंकज ने बताया कि कृषि उपज मंडी जालोर के चुनाव के लिए निर्धारित कृषि निर्वाचन क्षेत्रों का लॉटरी द्वारा आरक्षण 7 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे आयोजित बैठक में किया जाएगा।