गुंदाऊ में पकड़ी 332 कर्टन शराब, दो आरोपित गिरफ्तार
जालोर. रानीवाड़ा पुलिस ने शनिवार रात गुंदाऊ सरहद में टे्रलर में भरकर लाई गई चंडीगढ़ निर्मित 332 कर्टन शराब जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अवैध शराब व अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत शनिवार रात रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल के नेतृत्व में पुलिस थाना रानीवाड़ा के सहायक उप निरीक्षक कुयाराम, हैड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल बुधाराम व रमेश कुमार ने गुंदाऊ सरहद में दबिश देकर ट्रेलर में परिवहन कर लाई गई चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 332 कर्टन जब्त किए। वहीं आरोपित जेतूमण्डी जिला फरीदकोट (पंजाब) निवासी मसासिंह पुत्र मेहरसिंह जाति मजहबी सिख व गुरजीतसिंह पुत्र गोरासिंह जाति मजहबी सिख को मौके से गिरफ्तार किया।
गुजरात में की जानी थी सप्लाई
पुलिस के मुताबिक आरोपितों की ओर से यह शराब टे्रलर से खाली करके अन्य छोटे वाहनों में भरकर गुजरात राज्य में सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस थाना करड़ा में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसन्धान थानाधिकारी पुलिस थाना रानीवाड़ा की ओर से किया जा रहा है। जबकि गिरफ्तार आरोपितों से शराब तस्करी से जुड़े लोगों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।