इस बाहुबली को जेल मिलेगी या जमानत, आज कोर्ट करेगा फैसला
बिहार के बाहुबली शहाबुद्दीन की जमानत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला हो सकता है। इस मामले में बिहार सरकार ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। ऐसे में आज होने वाली सुनवाई में कोर्ट फैसला सुना सकता है कि शहाबुद्दीन को जेल होगी या फिर उनकी जमानत कायम रहेगी।
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन की ओर से बिहार हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी। उन्हें जमानत मिलने के बाद वे १० सितम्बर को जेल से बाहर आए थे। शहाबुद्दीन की जमानत होते ही विपक्ष दलों का बिहारी सरकार पर दबाव बढ़ गया था। हालांकि लालू प्रसाद यादव इस मामले को यह कहकर टालते रहे कि यह कोर्ट का फैसला है, लेकिन सरकार की किरकिरी होते देख नीतिश सरकार ने जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शहाबुद्दीन के वकील की ओर से कोर्ट से वक्त मांगने के कारण सुनवाई को टालकर बुधवार को रखी गई थी। गौरतलब है कि चंदा बाबू के तीन बेटों की तेजाब से हत्या कर दी गई थी। जिसका शहाबुद्दीन पर आरोप है। वहीं एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या का आरोप भी शहाबुद्दीन पर है। इधर, पीडि़त चंदाबाबू ने भी वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के मार्फत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।