स्कूल व्याख्याता वाणिज्य का परिणाम घोषित, इतनी रही कट-ऑफ

आरपीएससी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता भर्ती परीक्षा के तहत वाणिज्य विषय के स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें सर्वाधिक जनरल की कट ऑफ 242.23 अंक रही है, वहीं सबसे कम कट ऑफ ओबीसी विधवा की 86.89 अंक रही है। छात्र एवं छात्रा संस्थाओं में वाणिज्य के स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की गई थी। आयोग ने ओर से सोमवार को परिणाम जारी कर छात्र संस्थाओं में 197 और छात्रा संस्थाओं में अस्थायी रूप से चयनित 50 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की है। अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर 29 सितम्बर तक आयोग में जमा कराने होंगे। विस्तृत आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद भी पात्रता की जांच की जाएगी।

कट ऑफ : वाणिज्य (छात्रा संस्थाएं)

जनरल महिला – 235.84
जनरल विधवा – 170.49
एससी महिला – 185.56,
एससी विधवा – 115.55
एसटी महिला – 154.38
ओबीसी महिला – 223.35
ओबीसी विधवा -126.70
एसबीसी महिला – 202.69

कट ऑफ : वाणिज्य (छात्र संस्थाएं)

जनरल – 242.23,
जनरल महिला – 229.39,
जनरल विधवा – 133.08,
जनरल परित्यक्ता – 205.38
एससी – 219.86,
एससी महिला – 193.66
एसटी – 197.15,
एसटी महिला – 173.03,
ओबीसी – 234.99,
ओबीसी महिला -218.69,
ओबीसी विधवा – 86.89,
ओबीसी परित्यक्ता -189.70
एसबीसी – 219.04, एसबीसी महिला – 195.60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.606 seconds. Stats plugin by www.blog.ca