रामसीन : रिश्ते हुए लहूलुहान, देवर ने की भाभी की हत्या
सूरज सोलंकी @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
रामसीन. समीपवर्ती थूर-आजबर मार्ग पर पारिवारिक रंजिश को लेकर देवर ने चाकू घोंपकर भाभी की हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भीनमाल भिजवाया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर किया। आरोपित मृतका के पति का मौसेरा भाई है।
थानाधिकारी अचलदान रतनू ने बताया कि सवेरे ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली की थूर-आजबर मार्ग पर एक महिला का शव पड़ा है। इस पर एएसआई मीठालाल चौहान, हैड कांस्टेबल हुसैन खान, कांस्टेबल रविन्द्रसिंह, पारसाराम व शहजाद खान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सरपंच पहाड़सिंह व परिजनों से बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लिया। मृतका के पति थूर निवासी महेशाराम पुत्र ताराराम सरगरा ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सुबह अपनी पत्नी रमिला (27) के साथ खेत पर जा रहा था। इस दौरान दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रमिला आगे निकल गई। रास्ते में थूर निवासी मौसेरा भाई भवाराम पुत्र देवाराम सरगरा बाइक लेकर आया और रमिला को रोककर चाकू से अंधाधुंध वार करने शुरू कर दिए। उसकी चीख सुनकर मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा। इस दौरान आरोपित बाइक लेकर मौके से भाग छूटा। खून बहने से उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भीनमाल भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या की वजह पारिवारिक मनमुटाव बताया जा रहा है।