वीडियो में देखें 26 दिन बाद भी जवाई नदी में इतना चल रहा है पानी…
अर्थ न्यूज नेटवर्क. जालोर
जालोर में 30 अगस्त को जवाई नदी का पानी पहुंचा था, तब से लेकर 25 सितम्बर तक जवाई नदी में अनवरत पानी की आवक जारी रही। वहीं बीच-बीच में पानी की आवक बिल्कुल कम रही। लेकिन २३ सितम्बर को पुन: जवाई बांध से ज्यादा पानी छोड़ा गया, जिससे नदी में पानी की आवक फिर से बढ़ गई। जवाई नदी में पानी चलने के किसानों में तो खुशी है ही वहीं शहरवासियों में भी काफी उत्साह है। लोग सुबह-सुबह जवाई नदी के किनारे पहुंच जाते है और उसमें नहाने का लुत्फ उठाते है। वीडियो में देखें किस तरह लोग नदी में नहाने का लुत्फ उठा रहे है…