वायरल सच : सेना के नाम पर बैंक खाते की हकीकत
जालोर. इन दिनों देशभर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज ने हर किसी को पसोपेश में डाल रखा है। सिंडिकेट बैंक में सेना के नाम पर ‘आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी’ नाम से खाता होने का हवाला देकर लोगों को इसमें रुपए जमा कराने की अपील की जा रही है। यह मैसेज दक्षिण भारत में व्यवसायरत प्रवासियों तक भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस बैंक खाते की सच्चाई जानने के लिए लोग जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है। कई लोग इस बैंक खाते के फर्जी होने की अटकलें लगा रहे हैं। अर्थ न्यूज आपके लिए लेकर आया है पूरी हकीकत, जानिए आप भी सच :
यह चल रहा है मैसेज
वाट्सअप व सोशल मीडिया पर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें सेना के नाम पर हर रोज के हिसाब एक रुपए वेलफेयर फंड में जमा कराने की सलाह दी जा रह है। इतना ही नहीं इसके लिए कुछ चेक व बैंक की जमा रसीदें भी भेजी जा रही हैं। मैसेज में बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने इंडियन आर्मी की मदद के लिए बैंक खाता खोला है। आप खुद जाकर इसमें सिर्फ 100 रुपए जमा करवाइए।’ वहीं कुछ मैसेज में कहा जा रहा है कि देश की आबादी 125 करोड़ से ज्यादा है। हर रोज के हिसाब से सिर्फ एक रुपया सेना के खाते में जमा करवाए तो भारतीय सेना दुनिया की सबसे मजबूत व ताकतवर सेना बन सकती है।
सेना का ही है बैंक खाता
मैसेज व रसीदों में सिंडीकेट बैंक की साउथ ब्लॉक नई दिल्ली ब्रांच में खाता होने का हवाला देकर रुपए जमा कराने के लिए कहा जा रहा हैं। हकीकत को जानने के लिए जब अर्थन्यूज ने पड़ताल की तो कुछ दस्तावेज हाथ लगे। जिसमें सैन्य अधिकारी के आदेश की प्रति शामिल है। इसमें सिंडिकेट बैंक की साउथ ब्लॉक, डिफेंस हैड क्वार्टर्स नई दिल्ली शाखा में खाता होने की जानकारी दी गई है। यह खाता ‘आर्मी वेलफेयर फंड बेटल केजुअल्टी’ नाम से सिंडिकेट बैंक के नाम से है। खाता संख्या 90552010165915 है। जबकि ब्रांच कोड 9055 है एवं IFSC कोड SYNB0009055 है। इसके अलावा इस दस्तावेज में सैन्य अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर भी दिए गए हैं।
यह है उद्देश्य
केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की पहल पर यह बैंक खाता जून 2016 में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य सेना के लिए एक फंड तैयार करना है। जिससे युद्ध या किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई के दौरान सैनिकों के घायल होने या शहीद होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा सके। यह खाता खोलने का एक कारण यह भी है कि देश में बड़ी तादाद में लोग भारतीय सेना को मदद करना चाहते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे आर्थिक सहायता भेज नहीं पाते। इस खाते से देश के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति भारतीय सेना के नाम पर इस बैंक खाते में रुपए जमा करवा सकता है।