भीनमाल के चंदनसिंह का क्रिकेट अकादमी में कोचिंग के लिए चयन
भीनमाल. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर की ओर से जयपुर क्रिकेट अकादमी में आयोजित फास्ट बॉलर ट्रेनिंग कैम्प के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर से चंदनसिंह सोलंकी का चयन हुआ है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन सचिव सतीश व्यास ने बताया कि जयपुर में आयोज्य ट्रेनिंग कैम्प में चंदनसिंह पंद्रह दिन तक कोचिंग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल अंडर-19 चैम्पियन लीग के लिए विक्रम सुथार व दीपक राजपुरोहित का चयन हो चुका है। जबकि अंडर-23 चैम्पियनशिप के लिए आतिश चौधरी व सचिन शर्मा का चयन हो चुका है। चंदनसिंह का कोचिंग में चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी जताई है। व्यास ने बताया कि क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जालोर से क्रिकेट खिलाडिय़ों को लगातार अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से अभ्यास कराया जा रहा है।
Congratulations.
Reply