मेजर दलपतसिंह देवली के जयकारों से गूंज उठी जालोर की धरती, आप भी देखिए वीडियो…


जालोर. भगवा साफे और पताकाओं से अटी सड़कें, हाथी-घोड़ों पर सजी आकर्षक झांकियां, देशभक्ति तराने और अथाह जनसमूह। कमोबेश ऐसा ही नजारा था शुक्रवार को हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह शेखावत देवली के 98वां बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा का। जिला रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा जालोर के तत्वावधान में बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तहत निकाली गई शोभायात्रा के दौरान देशभक्ति की हिलोर ही उठती नजर आई। शोभायात्रा मलकेश्वर मठ स्थित गुरुकुल प्रांगण से रवाना हुई। यहां से अस्तपाल चौराहा, एसआर पेट्रोल पम्प, वन-वे रोड, कचहरी परिसर के आगे से होते हुए आहोर चौराहा, कॉलेज चौराहा होते हुए पुन: गुरुकुल मैदान पहुंच कर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान अथाह जनसमूह उमड़ पड़ा। हर जुबान से मेजर दलपततसिंह देवली के जयकारे गूंज रहे थे। देशभक्ति के तरानों के संग युवाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों तक में जोश नजर आ रहा है। शहर में जहां से भी शोभायात्रा निकली, लोगों की नजरें ठहर सी गई। शोभायात्रा में बड़ी तादाद में रावणा राजपूत समाज की महिलाओं ने भी शिरकत की। मेजर दलपतसिंह देवली के बलिदान दिवस पर निकली यादगार शोभायात्रा का आप भी देखिए वीडियो…

2 thoughts on “मेजर दलपतसिंह देवली के जयकारों से गूंज उठी जालोर की धरती, आप भी देखिए वीडियो…

  • 23/09/2016 at 9:37 pm
    Permalink

    Good thought.

    Reply
  • 23/09/2016 at 10:03 pm
    Permalink

    Nice coverage

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.672 seconds. Stats plugin by www.blog.ca